शनिवार
शुक्रवार
शरद पूर्णिमा कब है और उसका महत्व क्या है
शरद पूर्णिमा 30 अक्टूबर 2020 (शुक्रवार) को है।
शरद पूर्णिमा आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है।
मान्यता है कि सच्चे मन ने पूजा- अराधना करने वाले भक्तों पर मां लक्ष्मी कृपा बरसाती हैं। शरद पूर्णिमा की रात चांद की रोशनी में खीर रखने का है विशेष महत्व
शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा की किरणें अमृत छोड़ती है। इसलिए चंद्रमा की रोशनी में खीर रखने का खास महत्व है। शरद पूर्णिमा की रात में खीर को चांदी के बर्तन में रखना उत्तम रहता है।
चांदी का बर्तन न होने पर किसी भी पात्र में उसे रख सकते हैं।
मान्यता के अनुसार एक साहूकार की दो बेटियां थीं. दोनों पूर्णिमा का व्रत रखती थीं। साहूकार की बड़ी बेटी ने पूर्णिमा का विधिवत व्रत किया, लेकिन छोटी बेटी ने व्रत छोड़ दिया, जिससे छोटी लड़की के बच्चों की जन्म लेते ही मृत्यु हो जाती थी।
साहूकार की बड़ी बेटी के पुण्य स्पर्श से छोटी लड़की का बालक जीवित हो गया। उसी दिन से यह व्रत विधिपूर्वक मनाया जाने लगा।
शरद पूर्णिमा में जरूर करें ये काम
शरद पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान आदिकर लें. घर के मंदिर को साफ करके माता लक्ष्मी और श्री हरि के पूजन करें।
इसके लिए एक चौकी पर लाल या पीले रंग का वस्त्र बिछाकर माता लक्ष्मी और विष्णु जी की मूर्ति स्थापित करें।
प्रतिमा के सामने घी का दीपक जलाएं, गंगाजल छिड़कें और अक्षत, रोली का तिलक लगाएं।
सफेद या पीले रंग की मिठाई से भोग लगाएं और फल फूल अर्पित करें।
पूर्णिमा की रात में चंद्रमा की रोशनी में खीर रखकर अगले दिन उसका सेवन करने का विधान है। खीर गाय के दूध से बनानी चाहिए। फिर चांदी के बर्तन में रखना ज्यादा उत्तम रहता है। चांदी का बर्तन न होने पर किसी भी पात्र में उसे रख सकते हैं. खीर कम से कम चार पांच घंटे चंद्रमा की रोशनी में रखना चाहिए। इससे उसमें औषधीय गुण आ जाते हैं. खीर में कीड़े न पड़ें उसके लिए सफेद झीने वस्त्र से ढकना चाहिए।
अगले दिन भगवान लक्ष्मीनारायण को भोग लगाकर प्रसाद स्वरूप ग्रहण करना चाहिए।
उनके आठ रूप हैं, जिनमें धनलक्ष्मी, धान्यलक्ष्मी, राज लक्ष्मी, वैभव लक्ष्मी, ऐश्वर्य लक्ष्मी, संतान लक्ष्मी, कमला लक्ष्मी एवं विजय लक्ष्मी है. सच्चे मन से मां की अराधना करने वाले भक्तों की सारी मुरादें पूरी होती हैं।
शरद पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त-
30 अक्टूबर की शाम 5:47 से 31 अक्टूबर की रात 08:21 तक।
शरद पूर्णिमा के दिन खरीदारी का शुभ मुहूर्त-
सुबह 09:30 बजे से रात 08:30 बजे तक।
सुबह 09:30 से दोपहर 12:30 बजे तक।
शरद पूर्णिमा पर श्री बाँके बिहारी जी के दर्शन
द्वारिकाधीश जी के दर्शन
जय श्री कृष्णा !
राजाधिराज ठाकुर श्री द्वारकाधीश महाराज मंदिर, मथुरा।
द्वारिकाधीश जी के दर्शन करते हुए भक्त गण
गुरुवार
Shri Krishna ji ke darshan
आज के श्रृंगार -दर्शन, युगल सरकार श्रीराधाकृष्णजी महाराज, विराजमान श्रीकृष्ण-जन्मस्थान, मथुरा
ठाकुर श्री केशव देव जी महाराज ,
विराजमान श्री कृष्ण जन्मस्थान , मथुरा ।
आज के दिव्य शृंगार दर्शन
ठाकुर श्री केशव देव जी महाराज ,
विराजमान श्री कृष्ण जन्मस्थान , मथुरा ।
आज के दिव्य शयन दर्शन।
बुधवार
श्रीकृष्ण-जन्मस्थान, मथुरा,
ठाकुर श्री केशव देव जी महाराज ,
विराजमान श्री कृष्ण जन्मस्थान , मथुरा ।
आज के श्रृंगार -दर्शन, युगल सरकार श्रीराधाकृष्णजी महाराज, विराजमान श्रीकृष्ण-जन्मस्थान, मथुरा
सोमवार
ठाकुर बाँके बिहारी जी का मंदिर खुला, डेढ़ हजार भक्तों ने किए पहले दिन दर्शन
वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी जी मंदिर को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया है। मंदिर के बाहर और अंदर कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।
भक्तजनों को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह खुद मास्क लगाकर आएं और 2 गज की दूरी बनाकर रखें।
श्री बांके बिहारी जी के मंदिर खुलने से भक्तों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
7 महीने बाद भक्तों को दर्शन करने को मिल रहे हैं जिससे श्रद्धालु गण अपने आप को बहुत ही धन्य महसूस कर रहे हैं।
बुधवार
Shri Krishn janm sthan, Mathura
ठाकुर श्री केशव देव जी महाराज ,
विराजमान श्री कृष्ण जन्मस्थान , मथुरा ।
आज के दिव्य शृंगार दर्शन।
🙏आज 21.10.20 के श्रृंगार -दर्शन, युगल सरकार श्रीराधाकृष्णजी महाराज, विराजमान श्रीकृष्ण-जन्मस्थान, मथुरा,
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
Mathura Vrindavan
पथ (पीले फूल)-भाग 2 रीमा ठाकुर (लेखिका ) धारावाहिक
घर पहुँचते ही नीरु माँ के रुम मे भाग कर गई ,पास जाकर देखा ,तो माँ का चेहरा भावशून्य हो रहा था,,,, नीरु डर गई,माँ माँ क्या हुआ,आपको ,नीरु माँ...

-
Akshay Tratiya kab hai अक्षय तृतीया कब है 26 अप्रैल 2020 को अक्षय तृतीया है। साल में एक बार ही ठाकुर श्री बांके बिहारी जी के चरण द...
-
देश विदेश के लोगों को मथुरा वृंदावन के बारे में सही जानकारी मिलती रहे, आप लोंगों को कैसे पूरे मथुरा वृन्दावन के दर्शन करने है, कैसे घूमना ...
-
बोलिए बांके बिहारी लाल की जय एक व्यक्ति पाकिस्तान से एक लाख रुपये का रूहानी इत्र लेकर आये थे। क्योंकि उन्होंने संत श्री हरिदास जी महार...
