यूपी में योगी सरकार ने कोरोना महामारी की रफ्तार को नियंत्रित करने के लिए दो दिन का साप्ताहिक लॉकडाउन ऐलान किया। इसके बावजूद जिले में कोरोना महामारी को लेकर ऐसे बेपरवाह 256 लोगों के एक दिन में पुलिस ने चालान किए
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा लगाए गए दो दिन के साप्ताहिक लॉकडाउन के बाद साप्ताहिक बाजारों को लेकर व्यापारियों में असमंजस की स्थिति को नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने स्पष्ट कर दिया है। यानि शनिवार और रविवार की साप्ताहिक लॉकडाउन को छोड़कर सभी बाजार नियमित रुप से खुलेंगे।
कोरोना महामारी के बीच गैर जिम्मेदार लोग सनसनीखेज खबरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। इससे लोगों में दहशत फैलती है। यह करना बड़ा अपराध है, ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और सीधे जेल जाएंगे।