
20 मई से स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि "कोरोना संक्रमण के दौरान अप्रैल से 20 मई तक स्कूलों में शैक्षणिक कार्य बंद रहा है, उसे ही गर्मियों की छुट्टी मानते हुये 20 मई से स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की जाएंगी।"
कैबिनेट बैठक में किया गया फैसला
शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई कैबिनेट बैठक में तय हुआ कि प्रदेश में 20 मई से कक्षा 9 से 12 वीं और विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इसके अलावा 20 मई के बाद यूपी बोर्ड की भी हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं पर भी निर्णय आ जाएगा।
कोविड संक्रमण को रोकने में मिली मददमुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि कफ्र्यू बढ़ाने से कोविड संक्रमण की चेन को तोड़ने में काफी मददगार रहा। इसीलिए इसको और बढ़ाया जा रहा है।BI कलेक्ट के माध्यम से जमा कर सकते हैं।