
कोरोना के प्रकोप की वजह से कॉरपोरेट और अमीर घरानों के लोग विदेशों में जा रहे हैं
07:47
0
भारत में कोरोना के प्रकोप की वजह से कॉरपोरेट और अमीर घरानों के लोग विदेशों में जाना पसंद कर रहे हैं और इसके लिए ज्यादा कीमत देने को भी तैयार हैं। दिल्ली एयरपोर्ट के जनरल एविएशन टर्मिनल(जी ए) में जितने भी प्राइवेट जेट और चार्टर्ड प्लेन टेक ऑफ कर रहे हैं, इनमें विदेश जाने के लिए अमीर लोग ही अधिक हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट से 12 से 13 मई को 15प्राइवेट जेट और चार्टर्ड फ्लाइट्स ने टेक ऑफ लिया था जिनमे 8 डोमेस्टिक और 7 इंटरनैशनल थीं।
