कैसे मिलेंगे Stickers
WhatsApp के इस नए स्टीकर पैक में पहला स्टीकर पैक 'A Burdensome Pigeon named Eagle" है। दूसरा स्टीकर पैक 'Betakkuma 2' है। तीसरा बेस्ट फ्रेंड्स है जो 'Egg and Chup' हैं। चौथा 'Realistic Rabbit' हैं। पांचवा पैक स्पॉन्जबॉब की तरह है जो 'Square Cheese’s Daily Life' है। छठवां पैक फ्रैंकली वियर्ड है जो 'Woman Cactus' है। व्हाट्सऐप ने कुछ और स्टीकर पैक भी लॉन्च किए थे।
कैसे करें Stickers को डाउनलोड
इन नए स्टिकर पैक को यूज करने के लिए, आपको सबसे पहले व्हाट्सऐप ऐप को अपडेट करना होगा। अगर आपकी अपडेट सेटिंग ऑटो पर सेट है, तो ऐप ऑटोमेटिकली अपडेट हो जायेगा। जिसके बाद आप इन स्टीकर्स को आराम से यूज कर सकते हैं।
कैसे भेजें Stickers?
- सबसे पहले अपना व्हाट्सऐप ओपन करें और जिसे Sticker भेजना चाहते हैं उसकी चैट ओपन करें।
- 'type a message' पर क्लिक करें और emoji पर जाएं।
- इसके आपको 3 ऑप्शन दिख जायेंगे जिसमें emoji, GIF और तीसरा ऑप्शन Sticker होंगे।
- इन Sticker को एड करने के लिए आप प्लस आईकन पर क्लिक करें।
- आपको जो भी स्टिकर पसंद है, उन्हें डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करके एड कर सकते हैं।
- अब आप जिसको भी ये स्टिकर भेजना चाहें, भेज सकते हैं।
- इन स्टीकर को फेवरेट स्टीकर्स में भी डालने का ऑप्शन होता हैं
- इसके लिए आपको स्टीकर पर थोड़ी देर प्रेस करके रखना होगा।
- एड करने के बाद आपको स्टार वाले आईकन में वो स्टीकर नजर आ जायेंगे।