![]() |
Krishna Janmashtami |
पं गोपाल आचार्य ने बताया कि इस साल जन्माष्टमी 30 अगस्त दिन सोमवार को मनाई जाएगी। इस अवसर पर लोग घरों में और मंदिरों में झांकियां सजाते हैं। घर में बाल गोपाल का जन्मोत्सव मनाते हैं। मान्यता है कि जो जन्माष्टमी का व्रत रखते हैं, भगवान उनकी मनोकामना जल्द पूरी करते हैं।
जन्माष्टमी 2021 पूजा मुहूर्त
पं गोपाल आचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का प्रारंभ 29 अगस्त दिन रविवार को रात 11 बजकर 25 मिनट से हो रहा है। इस तिथि का समापन 30 अगस्त दिन सोमवार को देर रात 01 बजकर 59 मिनट पर होगा। भगवान श्रीकृष्ण जन्म रात्रि में हुआ था और व्रत के लिए उदया तिथि मान्य है, ऐसे में इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व 30 अगस्त को मनाया जाएगा।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा का मुहूर्त 30 अगस्त को रात 11.59 मिनट से देर रात 12.44 मिनट तक है। इस दिन मध्यरात्रि मुहूर्त में ही बाल गोपाल का जन्मोत्सव होगा। इस दिन बाल कृष्ण की पूजा के लिए आपको कुल 45 मिनट का शुभ समय ही प्राप्त होगा।
जन्माष्टमी 2021 पारण समय
जन्माष्टमी का व्रत रखने वाले लोग मुख्यत: दिनभर व्रत रखते हैं और रात्रि में बाल गोपाल श्रीकृष्ण के जन्म के बाद ही प्रसाद ग्रहण करते हैं और उसी समय अन्न ग्रहण करके व्रत का पारण करते हैं। हालांकि कई स्थानों पर अगले दिन प्रात: पारण किया जाता है। इस स्थिति में 31 अगस्त को प्रात: 09.44 मिनट के बाद पारण कर सकते हैं। क्योंकि इस समय ही रोहिणी नक्षत्र का समापन होगा।
रोहिणी नक्षत्र का प्रारम्भ 30 अगस्त को सुबह 6.39 मिनट से हो रहा है, जिसका समापन 31 अगस्त को सुबह 09.44 मिनट पर होगा।